चंदा चकोरी
सोना सा मुखड़ा
आँखें है तेरी
जीवन का टुकड़ा |
हर एक बात
है सयानी
मंज़िल हर मेरी
अधूरा सा सपना |
खोई है रातें
खाली ये दिन है
नीली सी सुबह
शाम घनी है |
मधुर है आवाज़
संगीत सुनहरा
तेरे आने के इंतज़ार में
दिल को अपनों का है आसरा |
रज रज में कण-कण में
हर दुःख में हर सुख में
तेरे सुर की है आवाज़
तेरे कोमल मन की है तृष्णा |