Our World

चलो एक दुनिया बनाएं
जहाँ न शब्द हो न शिकवे हों
जहाँ सिर्फ खुशियों की बौछार सी हो
जहाँ रिमज़िम  सा प्यार बरसे
बूँद बूँद में साथ रहने का आशीर्वाद टपके

चलो एक दुनियां बनाएं
जहाँ हम अपनी छवि को देख पाएं
जहाँ से तारें और चाँद की रौशनी से ज्यादा
अपनों का प्यार रौशन  हो

जहाँ कल्पना की दुनियां सच हो
जहाँ हम साथ रहे
जहाँ हम घंटों बैठे बातें करें
और कोई हमें रोकने वाला न हो
जहाँ बैठ कर हम बस खुद में ही खो जायें
अपने मन को हम न समझाए
न समझने की कोशिश करें
बस उन सब पलों को जिए और
बाकी सबकी जिन्दगी में खुशियों के रंग भरे

जहाँ धन्यवाद और माफ़ी जैसे शब्द न हो
जहाँ बस आँखों से बात हो
जहाँ सिर्फ जीवन का सही अर्थ  हो
जहाँ मैं हूँ जहां तुम हो और जहाँ हम हो
हम सब हो
साथ हो एक दुसरे का ऐसा जैसे बिना छोर के संगीत
चलो एक दुनिया बनाएं
उस दुनियां में हर रोज हम अपने एक नए सुर गाये
फिर उन सुरों  में खो जाए

Advertisement