All Yours

सब तेरा 

नूर जो तेरा था, चाँद वो मेरा था
आहट जो तेरी थी, मुस्कराहट वो मेरी थी
बातें जो भी तेरी थी, सच वो मेरा था
आदतें जो तेरी थी, अपनायी मैंने थी
हर वाह जो तेरी थी, ख़ुशी मेरी थी
हर वाह जो मेरी थी, वजह जो सुनहरी थी
आवाज़ जो तेरी थी उत्सुकता वो मेरी थी
हर चेहरे में तेरे चेहरे की खोज वो मेरी थी
वो कलम जो तेरी थी, लिखावट मेरी थी
अँधेरे में एक तीर लगाया था, निशाने नहीं लग पाया था
निराशा वो मेरी थी, मर्जी जो तेरी थी
दिखानी भी तुझे थी
जतानी भी तुझे थी
इंतज़ार भी तेरे लिए था
इंतज़ाम भी तेरे लिए था
शब्द भी तेरे लिए थे
बातें भी तेरे लिए थी
Advertisement